30.1 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

डेनमार्क में इजरायली दूतावास के पास लगातार दो धमाके, जांच में जुटी पुलिस

Print Friendly, PDF & Email

कोपेनहेगन। डेनमार्क (Denmark) की राजधानी के कोपेनहेगन में इजरायल के दूतावास (Israeli Embassy) के पास धमाके हुए हैं। दूतावास के आसपास बुधवार को दो विस्फोट हुए। स्थानीय पुलिस ने धमाकों के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है। डेनमार्क (Denmark) पुलिस ने बताया है कि इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) के पास हुए विस्फोटों किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें-लेबनान में घुसी इजरायली सेना, ग्राउंड ऑपरेशन शुरू; निशाने पर हिजबुल्लाह के ठिकाने

फिलहाल पुलिस टीम घटनास्थल पर है और जांच कर रही है। डेनमार्क (Denmark) की पुलिस ने कहा इजरायली दूतावास (Israeli Embassy) के पास धमाकों के सभी संबंधों और पहलुओं की जांच की जा रही है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल विस्फोटों की वजह का पता लगाने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए काम किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस टीम बनाई गई है।

डेनामार्क (Denmark) में ये धमाके ऐसे समय हुए हैं, जब इजरायल (Israel) ईरान के साथ संघर्ष में उलझा हुआ है। हालांकि डेनमार्क (Denmark) की घटना का ईरान (Iran) के साथ संघर्ष से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। डेनमार्क की पुलिस ने कहा है कि धमाकों पर अभी कुछ कहना जल्दीबादी होगी। धमाको की जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।

इजरायल के ईरान ने मंगलवार को इजरायल (Israel) पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। ईरान की ओर से करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल (Israel) में दागीं गईं हैं। इससे पहले इजरायल ने लेबनान में भीषण हवाई हमले किए थे। इससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान-इजरायल के तनाव ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है। खासतौर से पश्चिम एशिया में इससे हालात नाजुक होते दिख रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #Denmark #Israel

RELATED ARTICLE

close button