22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

IPL 2024: KKR के लिए अच्छी खबर, इस दमदार खिलाड़ी ने की वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) जल्द ही अफगानिस्तान से लौटकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-RCB को लगा बड़ा झटका, IPL में खेलने से इस दिग्गज ने किया इनकार

बता दें कि अपनी मां की तबियत खराब होने के चलते गुरबाज आईपीएल 2024 (IPL 2024) को बीच में ही छोड़कर वापस अफगानिस्तान (Afghanistan) लौट गए थे। गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “ अपनी मां की बीमारी के कारण आईपीएल से थोड़े समय के ब्रेक के बाद, मैं जल्द ही अपने केकेआर (KKR) परिवार के साथ जुड़ जाऊंगा। सभी मैसेज और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, अल्हम्दुलिल्लाह वह अब बेहतर महसूस कर रही है, धन्यवाद।”

गौरतलब है कि केकेआर (KKR) को अपना अगला मैच 11 मई को खेलना है। गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को मौजूदा आईपीएल सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। फिलिप सॉल्ट औऱ सुनील नारायण केकेआर (KKR) के लिए इस साल ओपनिंग कर रहे हैं। अब उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। टी20 इंटरनेशनल में रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 मैच खेले हैं।

बता दें कि केकेआर (KKR) ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। अभी तक खेले गए 11 मैच में 8 जीत और तीन हार के साथ, 16 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में लखनऊ को 98 रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मौजूद कर ली है।

Tag: #nextindiatimes #RahmanullahGurbaz #KKR #IPL

RELATED ARTICLE

close button