स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH Final) की टीम आमने-सामने होगी। केकेआर (KKR) की टीम दो बार खिताब जीत चुकी है तो वहीं हैदराबाद (SRH) की टीम एक बार खिताब जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह
दोनों टीमों (KKR vs SRH Final) ने इस सीजन शानदार परफॉर्मेंस किया है। ऐसे में यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। आज के मैच में ओस की भूमिका भी अहम हो सकती है। आज के मैच (KKR vs SRH Final) में दोनों टीमों के पास स्पिनर्स हैं जो मैच को पलट सकते हैं। वहीं, आज दो महंगे खिलाडियों की जंग भी देखने को मिलेगी।
दोनों टीमों (KKR vs SRH Final) के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए हैं जिसमें 18 मैच में केकेआर को जीत मिली है तो वहीं, 9 मैच हैदराबाद (SRH) की टीम जीतने में सफल रही है। पिछले 5 मैचों में केकेआर (KKR) ने हैदराबाद पर दबदबा बनाए रखा है। पिछले 5 मैचों के परिणाम की बात करें तो 4 मैच केकेआर ने जीते हैं तो वहीं एक मैच हैदराबाद (SRH) की टीम जीतने में सफल रही है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए हैं जिसमें केकेआर ने बाजी मारी है।

ये होगी संभावित प्लेइंग-11:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट सब: नीतीश राणा)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, राहुल त्रिपाठी, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। (इम्पैक्ट सब: अब्दुल समद)
Tag: #nextindiatimes #IPL2024 #KKR #SRH