31.5 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

भारत में iPhone 16 की बिक्री शुरू, स्टोर पर लंबी कतारें; मची मारामारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारत में आईफोन-16 (iPhone 16) सीरीज के मोबाइल फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई। एप्‍पल (Apple) के नई दिल्ली और मुंबई दोनों के आधिकारिक स्टोर सुबह 8 बजे खुल गए। इस दौरान iPhone 16 खरीदने के लिए लोग नई दिल्‍ली (New Delhi) के साकेत स्थि‍त सेलेक्ट सिटी वॉक में लंबी कतार में खड़े दिखे।

यह भी पढ़ें-iPhone यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलती वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

बता दें एप्‍पल (Apple) के स्‍टोर 11 बजे सुबह खुलते हैं लेकिन एप्‍पल के नए फोन खरीदने के लिए दोनों (Apple) स्टोर के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। जिसको देखते हुए सुबह 8 बजे से ही स्टोर खोल दिए गये। कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में एआई फीचर्स (AI features) के साथ आईफोन-16 सीरीज लॉन्च किया था। इसमें आईफोन-16 (iPhone 16), आईफोन-16 प्लस, आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स शामिल हैं।

कंपनी ने 9 सितंबर को अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में एआई फीचर्स (AI features) के साथ iPhone 16 सीरीज लॉन्च किया था। इसमें आईफोन-16, आईफोन-16 प्लस, आईफोन-16 प्रो और आईफोन-16 प्रो मैक्स शामिल हैं। एप्‍पल (Apple) ने 13 सितंबर को इनकी बुकिंग की शुरुआत कर चुकी की है। इसके कस्टमर्स फोन को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से बुक कर सकते हैं।

भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है जबकि प्रो मैक्स की कीमत 1,44,900 रुपये है। अमेरिका में यही आईफोन-16 मॉडल 799 डॉलर (67,100 रुपये) और प्रो मैक्स 1199 डॉलर (1,00,692 रुपये) में मिल रहा है। हालांकि आईफोन-16 सीरीज के मॉडल्स भारत में भी असेंबल हो रहे हैं। लेकिन, प्रो मैक्स मॉडल भारत में अमेरिका के मुकाबले करीब 44 हजार रुपये और आईफोन-16 मॉडल करीब 13 हजार महंगा है।

Tag: #nextindiatimes #iPhone16 #Apple

RELATED ARTICLE

close button