25.5 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ कैंसल, पुलिस का इंतजार कर रहे थे CM

नई दिल्ली। आप सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुई बदसलूकी के मामले में आज दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के माता- पिता से पूछताछ करने वाली थी। हालांकि अभी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के माता पिता से पूछताछ नहीं करेगी। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) घऱ पर दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-BJP मुख्यालय को घेरने में जुटे AAP नेता, CM केजरीवाल ने लगाया ये आरोप

कुछ देर पहले सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक्स पर माता पिता के साथ पुलिस का इंतजार करते हुए फोटो और वीडियो पोस्ट की थी। वीडियो को पोस्ट करते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखा था कि मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस (police) का इंतज़ार कर रहा हूं। कल पुलिस (police) ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था। लेकिन वो आएंगे या नहीं – इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।

भले ही आज दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के माता- पिता से पूछताछ करने का फैसला कैंसिल कर हो लेकिन उससे कुछ देर पहले ही दिल्ली सरकार की मंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi) ने कहा कि जब से सीएम (Arvind Kejriwal) जेल से बाहर आए हैं, बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है। उनके रोज-रोज नए हमले सीएम और आम आदमी पार्टी पर हो रहे हैं। बीजेपी (BJP) वाले सोच रहे थे कि सीएम चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे, लेकिन ऊपर वाले की कृपा और कोर्ट की वजह से बाहर आ गए।

उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली पुलिस को केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के माता-पिता से पूछताछ के लिए भेज रहे हैं। मैं पीएम से पूछना चाहती हूं कि वो दोनों बुजुर्ग हैं, 80 से 85 साल उनकी उम्र है। बीमार रहते हैं। बिना सहारे चल नहीं पाते हैं। उनसे पूछताछ के लिए वह पुलिस को भेज रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी (BJP) वाले बीमार माता-पिता पर अत्याचार कर रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #BJP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button