17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

BJP मुख्यालय को घेरने में जुटे AAP नेता, CM केजरीवाल ने लगाया ये आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रदर्शन शुरू हो गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने तमाम पार्टी नेताओं के साथ दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय (BJP headquarters) की ओर बढ़ गए हैं। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि वह अपने तमाम नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय (BJP headquarters) की ओर बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में AAP का प्रदर्शन आज, भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा सख्त

आप (AAP) कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर वहां तक नहीं पहुंचने दिया गया तो वह वहीं पर बैठ जाएंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने कहा कि वह वहां पर करीब आधे घंटे तक बैठे रहेंगे और अपनी-अपनी गिरफ्तारी देंगे। अगर वे गिरफ्तार करेंगे तो ठीक नहीं तो वहां से वापस आ जाएंगे। उन्होने कहा कि सभी नेता और (AAP) कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर जाएंगे। इसके बाद सभी वहां से बीजेपी मुख्यालय (BJP headquarters) की ओर निकल गए।

उधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को बीजेपी पर पार्टी खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम ने आम आदमी पार्टी (AAP) को कुचलने का इरादा बनाया है। उसके लिए इन लोगों ने एक ऑपरेशन चलाया जिसका नाम है ऑपरेशन झाड़ू। उनसे मिलने के बाद आए लोगों ने मुझे यह बताया है। इनका कहना है कि (AAP) पार्टी को किसी तरह सड़क पर लाया जाएगा।

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा- ये (AAP) पार्टी सिर्फ चंद नेताओं की पार्टी नहीं है बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है। ये चाहते हैं कि ये आप को खत्म कर देंगे। तो ठीक है मैं आ रहा हूं आपके दफ्तर। आप हम सब को गिरफ्तार कर लो। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि विदेश से राघव चड्ढा आए हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। तो ठीक है, आप आतिशी जी, सौरभ भारद्वाज सभी को गिरफ्तार कर लो।

Tag: #nextindiatimes #AAP #ArvindKejriwal #protest

RELATED ARTICLE

close button