31 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

बिहार में दिखा दिलचस्प नजारा, गधे पर बैठ नामांकन के लिए पहुंचा प्रत्याशी

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। पूरे देश में इस समय चुनावी लहर चल रही है। चुनाव के लिए नामांकन (nomination) का दौर चल रहा है। इस बीच बिहार से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आयी है। यहां गोपालगंज (Gopalganj) लोकसभा सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी गधे पर सवार होकर चुनाव के लिए नामांकन (nomination) के लिए पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-राहुल ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, बहन व मां समेत ये लोग रहे साथ

बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में यह अजब गजब नजारा तब देखने को मिला, जब एक निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा (Satyendra Baitha) नामांकन (nomination) फॉर्म जमा करने गधे पर बैठकर डीएम कार्यालय पहुंच गया। प्रत्याशी बैठा के अनुसार गोपालगंज (Gopalganj) के किसी नेता ने 30-40 वर्षों में किसी तरह का विकास नहीं किया है, बल्कि अपने घरों का ही विकास किया है और जनता को गधा बनाने का काम किया है। इसलिए वह जनता को जागरूक करने के लिए गधे पर बैठकर नामांकन (nomination) जमा करने पहुंचे।

नामांकन (nomination) के दौरान सत्येंद्र बैठा को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। कई लोग सेल्फी लेते भी दिखे। वहीं, सत्येंद्र बैठा (Satyendra Baitha) काफी खुश नजर आ रहे थे। सत्येंद्र बैठा इससे पहले भी गोपालगंज से किस्मत आजमा चुके हैं। वह 45 साल के हैं। निर्दलीय प्रत्याशी (candidate) के समर्थकों के साथ दो घोड़े भी थे।

बैठा ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद नेता अगले पांच सालों तक के लिए जनता को मूर्ख अर्थात बेवकूफ बनाते रहते हैं। इसलिए वह गधे पर बैठकर निर्वाचन कार्यालय तक पहुंचकर अपना नामांकन (nomination) फॉर्म रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा कराने आए हैं। हालांकि इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे। सत्येंद्र बैठा (Satyendra Baitha) ने गधे पर बैठकर ही रैली भी निकाली। ऐसे में जहां से भी वह निकले तो लोग उनको देखते ही रहे, क्योंकि उनका इस तरह से गधे पर बैठकर नामांकन (nomination) फॉर्म जमा कराना अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Tag: #nextindiatimes #nomination #Gopalganj

RELATED ARTICLE