27.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

मृत गोवंश का अपमान, सफाई कर्मियों ने कूड़ा गाड़ी में लादा, लोगों में आक्रोश

फतेहपुर। एक तरफ जहां गौमाता (cow) को पूरे देश में पूजनीय माना जाता है वहीं उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में मृत गोवंश (cow) के नगरपालिका कर्मियों (municipal workers) द्वारा अपमान का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। मामले में गोरक्षा समिति समेत हिन्दूवादी संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

यह भी पढ़ें-नीतीश के ‘पलटीमार’ दांव पर लालू की बेटी के बिगड़े बोल, कह डाली ये बात…

पूरा मामला है फतेहपुर (Fatehpur) जिले के जहानाबाद कस्बे का; जहां एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों (municipal workers) की संवेदनहीनता साफ़ नजर आ रही है। सफाई कर्मचारी मृत गोवंश को (cow) कूड़ा गाड़ी में लादकर ले जाते दिख रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बता दें कि जहानाबाद कस्बे के कछेवरा निवासी सोनी की गाय (cow) बीती रात मर गई थी। रविवार सुबह सफाई कर्मचारी (municipal workers) वहां पहुंचे और दबाव बनाते हुए मृत गाय (cow) को जबरन कूड़ा गाड़ी में लदवा दिया। हालांकि उस दौरान इस घटनाक्रम की किसी ने फोटो ले ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद गोरक्षा समिति समेत हिन्दूवादी संगठनों ने इस मामले को संज्ञान लिया और कड़ी आपत्ति जताई। इस मामले में स्थानीय थाने में सामाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नगर पालिका चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन के खिलाफ शिकायत भी दी गई लेकिन इसे चेयरमैन का रसूख ही कहा जाएगा कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की।

फिलहाल ईओ ने संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए सम्मान के साथ गोवंश (cow) का अंतिम संस्कार कराया। लोगों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में यह बहुत ही असहनीय घटना है और नगरवासियों के दिलों में इस मामले से ठेस पहुंची है। आक्रोशित लोगों ने तो यहां तक कहा कि ये नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के सामाजवादी पार्टी के चेयरमैन आबिद की मानसिकता है कि वो कूड़े की गाड़ी में गौ माता (cow) को डलवा कर कूड़े घर में फिकवा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #cow #fatehpur #SP

RELATED ARTICLE

close button