28.9 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

एटा में 6 समोसे में बिक गया दरोगा, मिनटों में बदली रेप केस की रिपोर्ट

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दारोगा ने रिश्वत में 6 समोसे लेकर 12 वर्षीय बच्ची के रेप केस (rape case) में FR लगा दी। मामला कोर्ट तक पहुंचा। पीड़िता के पिता ने Etah कोर्ट में समोसे लेकर जांच अधिकारी के फाइनल रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया। फाइनल रिपोर्ट पर कोर्ट में आपत्ति दायर की गई।

यह भी पढ़ें-हरदोई में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मुख्य मार्ग, राहगीरों का निकलना हुआ मुश्किल

एटा (Etah) जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 14 वर्षीय किशोरी 1 अप्रैल 2019 को स्कूल गई थी। स्कूल से दोपहर 1 बजे वापस लौट रही थी। इसी दौरान गांव के वीरेश ने उसे पकड़ लिया। किशोरी को वह गेहूं के खेत में ले गया। उसके साथ अश्लील हरकतें की। इसी बीच किशोरी के चिल्लाने पर दो लोग वहां पहुंच गए। उन्हें देखते ही वीरेश ने लड़की को जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़ा हुआ।

रेप केस (rape case) की जांच कर रहे जांच अधिकारी ने साक्ष्य के अभाव में 30 दिसंबर 2024 को कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट पेश कर दी। इस पर पिता ने 27 जून 2025 को प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल किया। पिता ने कहा कि जांच अधिकारी ने मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहों के बयान अंकित नहीं किए। पीड़िता ने अपने बयान में दुष्कर्म की बात कही है। इसके बाद भी इस गंभीर मामले की जांच गलत तरीके से की गई।

पीड़िता के पिता ने लगाए आरोप में कहा कि आरोपी की समोसे की दुकान है। जांच अधिकारी ने वहां पहुंचकर महज 6 समोसे लेकर केस की जांच निराधार तथ्यों के आधार पर कर दी। दरअसल एफआर में जांच अधिकारी ने लिखा कि किशोरी ने वीरेश से उधार समोसे मांगे। समोसे उधार नहीं देने के कारण विवाद हुआ। इसी कारण मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए वीरेश के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने एफआर को निरस्त कर मामले को परिवाद के रूप में दर्ज कर लिया।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #rapecase

RELATED ARTICLE

close button