कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में अखनूर (Akhnoor) के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सेना ने आतंकी (terrorist) घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि शुक्रवार (22 दिसंबर) की रात में निगरानी कैमरे में चार आतंकियों (terrorist) को देखा गया।
यह भी पढ़ें-तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट के मामले, इतना पहुंचा पॉजिटिव केसों का आंकड़ा
इस दौरान सुरक्षाबलों ने फायरिंग की। आतंकियों (terrorist) एक शव को इंटरनेशनल बॉर्डर के पार ले जाते देखा गया। खुफिया जानकारी से पता चलता है कि लगभग 25-30 पाकिस्तानी आतंकवादी पुंछ-राजौरी सेक्टर (Poonch-Rajouri sector) में छिपे हुए हैं, जिनका इरादा सुरक्षा बलों पर हमले करना है। रक्षा बलों को संदेह है कि सेक्टर में आतंकवाद (terrorist) को पुनर्जीवित करने में पाकिस्तान और चीन के बीच मिलीभगत है। संभवतः चीन, भारत पर लद्दाख से सैनिकों को हटाने के लिए दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहा है।
आपको बता दें गुरुवार को हमला दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ जब डेरा की गली और बुफलीज के बीच धत्यार मोड़ पर एक तीखे मोड़ पर सेना के दो वाहनों पर हमला किया गया। अधिकारियों का मानना है कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) की एक शाखा पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े हमलावरों (terrorist) की संख्या तीन से चार हो सकती है।
क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘घटना के आसपास के इलाके में करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।’ क्षेत्र की हवाई निगरानी (surveillance) के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात किए गए हैं, क्योंकि संदेह है कि हमलावर (terrorist) आसपास के जंगलों में छिपे हो सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #Akhnoor #terrorists #attack