41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

भारतीय महिलाओं ने पहली बार जीता बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब

मलेशिया। भारत की महिला बैडमिंटन (Badminton) टीम ने रविवार को मलेशिया के सेलांगोर में एक कड़े फाइनल में थाईलैंड को 3-2 से हराकर बैडमिंटन (Badminton) एशिया टीम चैंपियनशिप (championship) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब भारत ने खेल के इतिहास में प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टीम चैंपियनशिप (championship) का खिताब जीता है।

यह भी पढ़ें-भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, 8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को चटा दी धूल

पीवी सिंधु (PV Sindhu), गायत्री गोपीचंद (Gayatri Gopichand)-ट्रीसा जॉली और किशोर सनसनीखेज अनमोल खरब ने अपने-अपने मैच जीते, जिससे भारत ने रविवार को शाह आलम में फाइनल 3-2 से जीता। चोट के बाद वापसी के बाद अपना पहला टूर्नामेंट (tournament) खेल रही पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सुपनिंदा काटेथोंग को केवल 39 मिनट में 21-12, 21-12 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

भारत (India) 2-0 से आगे हो गया जब गायत्री गोपीचंद (Gayatri Gopichand) और जॉली ट्रीसा ने तीन गेम के कड़े मुकाबले में जोंगकोलफाम कितिथाराकुल और रावविंडा प्राजोंगजाल को हरा दिया। गायत्री (Gayatri Gopichand) और जॉली ने अपना हौसला बरकरार रखा और अंतिम गेम में 6-11 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 5 मैचों के मुकाबले के पहले डबल मैच में थाईलैंड (Thailand) की जोड़ी को 21-16, 18-21, 21-16 से हरा दिया।

हालांकि अशमिता चालीहा को बुसानन ओंगबमरंगफन के हाथों 11-21, 14-21 से शिकस्‍त सहनी पड़ी। अशमिता ने जापान (japan) के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व वर्ल्‍ड चैंपियन नोजोमी ओकुहरा को हराया था। बहरहाल भारत (India) अपना दूसरा डबल्‍स मुकाबला गंवा बैठा। 16 साल की अनमोल खरब ने निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। दुनिया की 472वीं रैंक वाली अनमोल ने फाइनल में वर्ल्‍ड नंबर-45 पोर्नपिचा चोएइकिवोंग को सीधे गेम में हराकर भारत (India) को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Tag: #nextindiatimes #India #chapionship #badminton

RELATED ARTICLE

close button