नई दिल्ली। जापान में नए साल के पहले दिन आए भीषण भूकंप (earthquake) और सुनामी (tsunami) की चेतावनी को देखते हुए भारतीय दूतावास ने जापान में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए इमरजेंसी नंबर (emergency numbers) जारी किए है। इसके अलावा दूतावास ने एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है।
यह भी पढ़ें-जापान में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, जारी हुआ सुनामी का अलर्ट
दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, ‘दूतावास ने एक जनवरी 2024 को आए भूकंप (earthquake) और सुनामी (tsunami) के संबंध में किसी से भी संपर्क करने के लिए एक इमरजेंसी कंट्रोल रूम (emergency numbers) स्थापित किया है। किसी भी सहायता के लिए इन इमरजेंसी नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है।’
जापान के सरकारी प्रवक्ता हयाशी योशिमासा ने मीडिया को बताया कि कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना की टुकड़ियों को भेजा गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी नुकसान की सीमा का आकलन कर रहे हैं। जापान में भीषण भूकंप (earthquake) के बाद दक्षिण कोरिया का पूर्वी तट पर भी ऊंची लहरें उठने लगी हैं। बचाव के सभी पैमानों पर काम किया जा रहा है।
जापान में भारतीय दूतावास ने तीव्र भूकंप (earthquake) और सुनामी (tsunami) की चेतावनी के बाद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (Meteorological Agency) के अधिकारी के मुताबिक, सितंबर 2018 के बाद पहली बार 7 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #earthquake #japan #tsunami