29.4 C
Lucknow
Tuesday, May 20, 2025

अफगानिस्तान पर पाक के हवाई हमले को लेकर भारत ने सुनाई खरी-खरी

नई दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पाकिस्तानी हवाई हमले की स्पष्ट रूप से निंदा की। विदेश मंत्री ने कहा कि अपनी आंतरिक विफलता के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराना इस्लामाबाद की पुरानी प्रथा है। पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में हवाई हमले किए, इस हमले का उद्देश्य कुछ आतंकवादी (terrorist) ठिकानों को निशाना बनाना था।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में चलती बस में भयानक हमला, 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत; 40 घायल

हवाई हमलों में पाकिस्तान (Pakistan) ने 24 दिसंबर को पड़ोसी अफगानिस्तान (Afghanistan) के अंदर पाकिस्तानी तालिबान के कई संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई। ये हमले पाकिस्तान (Pakistan) की सीमा से लगे पक्तिका प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में किए गए, जहां स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इस मामले में कहा, ‘हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान (Afghanistan) नागरिकों पर हवाई हमलों पर मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिसमें कई कीमती जिंदगियां खो गई हैं।’

रणधीर जयसवाल (Randhir Jaiswal) ने आगे कहा, ‘हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराना पाकिस्तान (Pakistan) की पुरानी प्रथा है। हमने इस संबंध में एक अफगान प्रवक्ता की प्रतिक्रिया भी नोट की है।’

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #Afghanistan

RELATED ARTICLE

close button