27 C
Lucknow
Tuesday, October 22, 2024

WCL 2024 के सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने बनाई जगह

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया भर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग (WCL 2024) के तहत 15वें मैच में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस (India Champions) की टीम आमने-सामने रही। जहां साउथ अफ्रीका (South Africa) चैंपियंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 210 रन ठोके।

यह भी पढ़ें-भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास,1-1 की बराबरी पर खत्म हुई T20I सीरीज

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस (India Champions) की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी और 54 रन से मुकाबला हार गई। साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से जैक्स स्नाइमन (acques Snyman) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 10 चौके-3 छक्के ठोक 73 रन जड़े, तो वहीं रिचर्ड लेवी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 5 चौके-5 छक्के कूट 240 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए। कप्तान जैक्स कालिस 17 रन बनाकर आउट हुए।

इंडिया चैंपियंस (India Champions) के गेंदबाज इस मुकाबले में संघर्ष करते नजर आए। धवल कुलकर्णी ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए। उन्हें एक विकेट मिला। विनय कुमार ने 3 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट निकाला। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) काफी किफायती साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। युवराज सिंह ने 2 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट निकाला।

साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से दिए गए 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम को एक के बाद एक झटके लगे। रॉबिन उथप्पा 10 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इस हार के बावजूद इंडिया चैंपियंस (India Champions) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा। ये मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा। इंडिया चैंपियंस (India Champions) ने इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की थी। जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा।

Tag: #nextindiatimes #IndiaChampions #WCL2024

RELATED ARTICLE

close button