11.4 C
Lucknow
Saturday, January 25, 2025

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता, विदेश मंत्री होंगे शामिल

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता मिला है। निमंत्रण पर विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर अमेरिका जाएंगे। विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस जयशंकर 20 जनवरी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

यह भी पढ़ें-जॉर्ज सोरोस को मिला अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भड़के एलन मस्क

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने रविवार को कहा कि वाशिंगटन की अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत पर एक खास बयान दिया था, जिसकी काफी चर्चा हुई थी। दरअसल, जयशंकर ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बहुत से देश अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं, लेकिन भारत उन देशों में शामिल नहीं है।

(Foreign Minister) जयशंकर ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप को की गईं पहली तीन फोन कॉल में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल थे। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें और दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस बार उनकी सरकार में भारतीय मूल के भी कई लोगों को शामिल किया गया है। शपथ ग्रहण 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसमें शपथ ग्रहण, परेड और औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे। आप इस कार्यक्रम को प्रमुख समाचार चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।

यह दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ पड़ रहा है, जो इसे एक राष्ट्रीय अवकाश बनाता है। 1997 के बाद यह पहली बार है जब उद्घाटन इस महत्वपूर्ण तिथि के साथ हो रहा है, जिससे इस कार्यक्रम का ऐतिहासिक महत्व और भी बढ़ गया है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई शामिल हो सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #ForeignMinister

RELATED ARTICLE

close button