34.3 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

जॉर्ज सोरोस को मिला अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भड़के एलन मस्क

वॉशिंगटन। एलन मस्क (Elon Musk) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस को ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित करने के फैसले की तीखी आलोचना की है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मस्क ने सोरोस (George Soros) को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने को शर्मनाक कहा है।

यह भी पढ़ें-Elon Musk का Whatsapp पर बड़ा आरोप, बोले-‘रोज रात को होता है डेटा एक्सपोर्ट’

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने जॉर्ज सोरोस (George Soros) और पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन समेत 19 लोगों को शनिवार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। जो बाइडन (Joe Biden) के विरोधी और रिपब्ल्कन नेता डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में इस सोरोस को इस सम्मान को दिए जाने को शर्मनाक बताते हुए कहा कि सोरोस मानवता से घृणा करते हैं। मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर एक पोस्ट में सोरोस की तुलना स्टार वार्स के खलनायक डार्थ सिडियस से भी की है।

उन्होंने (Elon Musk) लिखा, ‘जॉर्ज सोरोस (George Soros) तो यहां काफी अच्छे लग रहे हैं। जरूर लाइटिंग अच्छी रही होगी।’ सोरोस को सम्मान दिए जाने की रिपब्लिकन नेताओं ने भी निंदा की है। निक्की हेली ने इसे अमेरिका के मुंह पर एक तमाचा कहा है। उन्होंने बाइडन के पिछले फैसलों का हवाला देते हुए उन पर राष्ट्रीय मूल्यों के बजाय राजनीतिक एजेंडे को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) जूनियर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक पिज्जा डिलीवरी करने वाले व्यक्ति ने पांच बच्चों को जलते हुए घर से बचाया था। उन्होंने लिखा, ‘यह व्यक्ति प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम का हकदार है, सोरोस नहीं।’ सोरोस (George Soros) उन 19 लोगों में से एक हैं, जिन्हें मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #ElonMusk #GeorgeSoros

RELATED ARTICLE

close button