20 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

IND vs SA: रनों की बारिश या टूटेगा गेंदबाजों का कहर, पढ़ें पहले T20 की पिच रिपोर्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) पहला टी20 कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। आज होने वाला ये मैच खास होगा क्योंकि पहली बार कटक में लाल मिट्टी के विकेट पर मैच होने जा रहा है। मैच शाम को 7 बजे से शुरू होगा, यहां टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें-T20I में किसने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट

इस स्टेडियम में पहली बार लाल मिट्टी की पिच तैयार की गई है, जिसमें हल्की घास भी नजर आ रही है। ऐसे में गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है। इसे टी20 मैच में बल्लेबाजों के लिए आदर्श माना जा रहा है। अगर इस पिच पर थोड़ी नमी हो, तो यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यह पिच बिल्कुल नई है। यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुनना पसंद कर सकता है।

यहां पर अब तक केवल 3 ही टी20 मैचों का आयोजन किया गया है। इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक मैच में जीत मिली है। वहीं रनों का पीछा करने वाली टीम दो बार जीत चुकी है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 140 है। हालांकि इस मैच में दोनों दमदार टीमें खेल रही है और बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

इस ग्राउंड पर हाईएस्ट टी20 इंटरनेशनल स्कोर 180 रन का है, जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। सबसे कम स्कोर 87 का है, वो श्रीलंका का इसी मैच में था। टॉस की बात करें तो जो भी जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा। यहां ओस आ सकती है, इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो सकती है। हालांकि मौसम भी एक समस्या होगा, यहां बारिश की संभावना 10 प्रतिशत बताई गई है। यहां पहली बार टी20 में 200 का स्कोर बन सकता है।

Tag: #nextindiatimes #INDvsSA #T20I

RELATED ARTICLE

close button