27.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा, जीती T20I सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज (T20 International series) के आखिरी मैच को भारत ने 135 रनों से जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। पिछले मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने नाबाद शतक लगाए थे।

यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। इसी के साथ भारत की बड़ी जीत सुनिश्चित हो गई। इससे पहले सैमसन (Sanju Samson) के 56 गेंदों में नाबाद 109 रन और तिलक वर्मा के सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 120 रन और अभिषेक शर्मा के 36 रनों के दम पर भारत ने 20 ओवर में 283/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

तिलक वर्मा लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों (T20 International series) में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। दूसरी ओर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले तीन ओवर में 10 रन पर चार विकेट गिर गए। ट्रिस्टियन स्टब्स ने 29 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए, जबकि मिलर ने 27 गेंदों में 36 रन बनाकर मेजबान टीम को कुछ उम्मीद दी। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने मिलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा ने लगातार दो शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई। सैमसन टी20 (T20 International series) में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #SouthAfrica #T20Internationalseries

RELATED ARTICLE

close button