34 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया 245 रनों पर सिमटी, केएल राहुल ने जड़ा शतक

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 245 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरे दिन भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 208 रन की बढ़त के साथ खेलना शुरू किया। केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरे दिन शानदार शतक लगाया।

यह भी पढ़ें-Ind vs SA के पहले टेस्ट में विराट कोहली और श्रेयस ने संभाली पारी

राहुल ने गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर छक्का जड़कर अपना आठवां शतक पूरा किया। साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की ओर से कग‍िसो रबाडा 5 विकेट झटके। रबाडा ने 20 ओवर में 59 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं डेब्यू मैच खेल रहे नांद्रे बर्गर (Nandre Berger) को 3 सफलताएं मिली।

राहुल ने 137 गेंदों में 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए। खास बात यह है कि उनका आखिरी टेस्ट शतक भी 26 दिसंबर 2021 को सेंचुरियन (Centurion) में आया था। ऐसे में ये शतक भी इसी मैदान पर आया। टीम इंडिया (IND vs SA) ने पहले दिन 59 ओवर में 208/8 रन बनाए। आज मोहम्मद सिराज (5) गेराल्ड कोएत्जी का पहला शिकार बने। इसी ओवर (66वें ओवर) में सिराज के आउट होते ही केएल राहुल (KL Rahul) ने सबसे पहले इस ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया।

Ind Vs Sa Test Live Score: India Vs South Africa 1st Test Day 2 Match  Scorecard Ball By Ball Updates - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs Sa  Live Score:दूसरे

इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे दिन 8 विकेट पर 208 रनों से आगे खेलना शुरू किया और आज पहला झटका 238 रनों के स्कोर पर लगा। सिराज 5 रन बनाकर गेराल्ड कोएट्जे की गेंद पर आउट हुए। पहले दिन 70 रनों पर नाबाद लौटे केएल राहुल आज तीन अंकों का आंकड़ा पार किया। केएल राहुल (KL Rahul) शतक बनाने के बाद नांन्द्रे बर्गर की गेंद पर पवैलियन लौटे। राहुल के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाज पचास रन का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे। केवल विराट कोहली ने 38 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल (KL Rahul) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 245 रन तक पहुंचा दिया।

इससे पहले आउटफील्ड पर कुछ गीले पैच के कारण (IND vs SA) टेस्ट सीरीज के पहले मैच के टॉस और शुरुआत में देर में हुई। पहले दोपहर 1.30 बजे से टॉस होना था लेकिन पिच गीली होने के कारण मैच की शुरुआत आधे घंटे की देरी से हुई। बारिश की बात करें तो आज सेंचुरियन में 96 प्रतिशत बारिश की उम्मीद जताई गई है।

Tag: #nextindiatimes #INDvsSA #KLRahul #Centurion

RELATED ARTICLE