31.4 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

IND vs BAN: बारिश ने बर्बाद किया दूसरे दिन का खेल, होटल लौटीं टीमें

Print Friendly, PDF & Email

कानपुर। ग्रीनपार्क (Green Park) में भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी वर्षा (Rain) की भेंट चढ़ता दिख रहा है। शुक्रवार दोपहर से हो रही वर्षा (Rain) के चलते शनिवार को मैच के दूसरे दिन स्टेडियम के कवर अभी तक नहीं हटाए गए हैं। रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण स्टेडियम पहुंची मेजबान और मेहमान (IND vs BAN) टीम होटल लौट गई है। हालांकि स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शक सुबह से ही पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें-कानपुर में ‘टाइगर’ बनकर पहुंचे बांग्लादेश के जबरा फैन की हुई जमकर धुनाई

पहले दिन लंच के कुछ देर बाद ही तेज बारिश (Rain) शुरू हो गई थी, जिसके कारण दिन का खेल करीब 2:30 बजे खत्म कर दिया गया था। बता दें कि पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने 107 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत की ओर से आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया। हालांकि, पहले सत्र में बारिश (Rain) नहीं हुई, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने इस सत्र में दो विकेट गंवा दिए।

दूसरा सत्र (second session) भी कुछ देरी से शुरू हुआ। इसी बीच ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को आउट कर तीसरा विकेट लिया। लेकिन इसके बाद भारी बारिश (Rain) शुरू हो गई और पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया। बारिश न रुकने की संभावना को देखते हुए मैच अधिकारियों ने दिन का खेल समाप्त करने का फैसला किया। मैच के दूसरे दिन शनिवार को खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा।

इससे पहले सुबह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले मैच में दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 9वें ओवर में जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जाकिर हसन ने 24 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता नहीं खोल सके।

Tag: #nextindiatimes #Rain #Bangladesh #kanpurtest

RELATED ARTICLE

close button