19 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

कानपुर में ‘टाइगर’ बनकर पहुंचे बांग्लादेश के जबरा फैन की हुई जमकर धुनाई

कानपुर। भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) का आखिरी मैच कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि मैच के पहले दिन बवाल हो गया। कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (stadium) में टाइगर की ड्रेस पहनकर पहुंचे एक बांग्लादेशी (Bangladesh) फैन की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें-IND vs BAN: 50 रन बनाते ही शुभमन गिल ने जड़ा अनोखा ‘शतक’

वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने इस फैन को अस्पताल ले गई। वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) के इस सुपर फैन की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रॉबी टाइगर नाम से मशहूर यह शख्स बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम का जबरा फैन है और अपनी टीम को सपोर्ट करने हर मैच में स्टेडियम (stadium) पहुंचता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉबी टाइगर भी कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचा था। रॉबी बांग्लादेश (Bangladesh) का झंडा लहराते हुए नारे लगा रहा था। तभी उसकी कुछ स्थानीय फैन्स से बहस हो गई। इस दौरान उसकी बुरी तरह पिटाई की गई और वह बेहोश हो गया। हालांकि मारपीट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस दौरान स्टेडियम में तैनात पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी होने पर बांग्लादेशी (Bangladesh) फैन को प्राथमिक उपचार दिया और फिर दर्द को देखते हुए उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। सोशल मीडिया (social media) पर रॉबी को स्टेडियम (stadium) से बाहर ले जाते पुलिस कर्मियों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस दौरान रॉबी ने कहा, “लोगों ने मेरे पेट और पीठ पर लात और घुसे मारे। मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालांकि मारपीट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस ने रॉबी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है।”

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #Kanpur

RELATED ARTICLE

close button