32 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

कानपुर में भारत को मिली ऐतिहासिक जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

Print Friendly, PDF & Email

कानपुर। भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडिम में दो मैचों की सीरीज (series) के दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच में खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) पर 7 विकेट से जीत हासिल की, जो किसी चमत्कारिक जीत से कम नहीं थी। वो भी तब जब मैच के दो दिन बारिश के कारण खराब रहे और पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

इसी के साथ ही भारत (Team India) ने सीरीज (series) पर 2-0 से कब्जा कर लिया। यह भारत की घरेलू मैदान पर 18वीं सीरीज जीत है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत को 95 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की दूसरी पारी में जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कोहली (Virat kohli) ने 29 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े।

दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत (Team India) के लिए सबसे बड़ी चुनौती बांग्लादेश (Bangladesh) के 8 विकेट चटकाने की थी। भारत के लिए यह काम जसप्रीत बुमराह (3), रवींद्र जडेजा (3), अश्विन (3) और आकाशदीप (1) ने किया। भारत ने दिन के पहले सत्र में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 146 रन पर आउट हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य मिला, जिसे रोहित एंड कंपनी ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

वहीं पांचवें दिन भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) की दूसरी पारी 146 रन पर समेट दी। बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए केवल शादमान इस्लाम और मुश्फिकुर रहीम ही कुछ टिक कर खेल सके। शादमान ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन बनाए, जबकि मुश्फिकुर ने 37 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टीक नहीं सका। बांग्लादेश के नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में अश्विन, जडेजा और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीन-तीन विकेट लिए।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #KanpurTest #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button