मेरठ। मेरठ (Meerut) में बड़े उद्योगपति और भाजपा (BJP) नेताओं के घर आयकर टीम (Income Tax) ने छापेमारी की है। टीपीनगर थानाक्षेत्र में सुबह-सुबह मेरठ आयकर विभाग की टीम विश्वकर्मा बिल्डर्स के यहां पहुंची है। टीम ने विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के यहां छापा (raid) मारा गया है।
यह भी पढ़ें-‘ये भी काट रहे अंगूठा…’, संसद में राहुल गांधी ने BJP पर कसा तंज
टीम (Income Tax) अभी कार्रवाई में जुटी है। वहीं आयकर विभाग की छापेमारी से शहर भर में हड़कंप मच गया है। कमल ठाकुर ने न्यू शंभू नगर कॉलोनी और उत्तर प्रदेश का पहला प्राइवेट इंडस्ट्रियल एस्टेट विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट का निर्माण किया। अब इंडस्ट्रियल एस्टेट (industrial estate) का विस्तार कार्य भी किया जा रहा है।
आयकर की टीम ने मेरठ (Meerut) मॉल, न्यू शंभू नगर सहित तीन अन्य ठिकानों पर जांच शुरू कर दी है। टीम (Income Tax) में मेरठ के अधिकारियों के अलावा गाजियाबाद नोएडा के अधिकारी भी शामिल है। आयकर विभाग की छापेमारी की खबर सुनते ही BJP समर्थक बिल्डर के मकान पर पहुंच गए। टीपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू शंभू नगर में इनकम टैक्स (Income Tax) की कार्रवाई के दाैरान मकान के बाहर हंगामा कर दिया और कुछ समर्थकों ने कूदकर मकान के भीतर जाने का प्रयास भी किया।

बता दें कि कार्रवाई के दाैरान माैके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम कई गाड़ियों में सवार होकर यहां पहुंची है। यहां भाजपा नेता के आलीशान मकान में कार्रवाई जारी है। वहीं BJP नेता के समर्थक बाहर हंगाम करने में लगे हैं। उन्होंनें बाहर तैनात फोर्स से कहा कि किसी अधिकारी को बुला दें हमें बात करनी है। हालांकि किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
Tag: #nextindiatimes #Meerut #BJP #IncomeTax