27.4 C
Lucknow
Monday, July 28, 2025

कारगिल में पाकिस्तान ने कर दी थी माधुरी दीक्षित की डिमांड, कैप्टन ने दिया था करारा जवाब

डेस्क। साल 1999 में भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी। कल पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया गया लेकिन हम आपको बताते हैं इस युद्ध से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा। पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के शव के बदले माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और रवीना टंडन को मांगा था। जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने ऐसा करारा जवाब दिया था कि सबकी बोलती बंद हो गई थी।

यह भी पढ़ें-क्यों हुआ था कारगिल युद्ध, परवेज मुशर्रफ ने रची थी खतरनाक साजिश

इंडिया-पाकिस्तान कारगिल युद्ध जब अपने पीक पर था और भारतीय सेना जीत रही थी। जब कुछ भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। जब भारतीय सैनिक उनके शव वापस लेने के लिए गए तो पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें ये कहकर ताना मारा- ‘अपने लोगों के शव ले जाओ और हमे Madhuri Dixit-रवीना दे दो।’ पाकिस्तानी सैनिकों की ये बात सुनने के बाद भारतीय सैनिकों ने इसका जवाब देने का फैसला कर लिया था।

फिर क्या था, भारतीय सेना में उस समय बटालियन के कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी एके-47 से फायरिंग करते हुए करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “विद लव फ्रॉम माधुरी’। उन दिनों यह घटना काफी चर्चा में भी आई थी। चर्चा यह भी है कि जिस पाकिस्तानी ने उनसे Madhuri Dixit को लेकर वो बातें कही थी, उसे उन्होंने गोली मार दी और इससे पहले उसे कहा था- ले बेटा माधुरी दीक्षित का तोहफा।

आपको बता दें साल 1999 में मई के पहले सप्ताह में कारगिल युद्ध की शुरुआत हुई, जो 26 जुलाई तक चला। विक्रम बत्रा भारतीय सेना के ऐसे जवान थे, जिनकी बहादुरी की तारीफ पाकिस्तान की सेना भी करती थी। विक्रम बत्रा ने 1997 में 13 JAK रायफल्स में लेफ्टिनेंट के पोस्ट पर जॉइन किया और दो साल के भीतर ही कैप्टन बन गए।

Tag: #nextindiatimes #MadhuriDixit #KargilWar

RELATED ARTICLE

close button