44.7 C
Lucknow
Friday, May 16, 2025

एटा में पैसों के विवाद में पत्नी और साले ने युवक पर किया चाकू से हमला

एटा। एटा (Etah) में पैसे के लेन देन को लेकर पत्नी और साले ने जीजा के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने चाकू (knife) से हमला भी कर दिया। चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया; जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल युवक ने एटा (Etah) एसएसपी कार्यालय (SSP office) पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें-एटा में बुलडोजर से ढोई जा रही सवारी, वीडियो हुआ वायरल

पूरा मामला एटा (Etah) के थाना रिजोर क्षेत्र के निधौली खुर्द गांव का है; जहां पैसों के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी और साले ने हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। निधौली खुर्द गांव के रहने वाले 55 वर्षीय अकबर ने एसएसपी कार्यालय (SSP office) पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने एटा मेडिकल कॉलेज में पीड़ित को एडमिट कराया।

अकबर ने बताया कि उनके साले सलीम ने भैंस का बच्चा (buffalo calf) बेचा था। जब उन्होंने पैसे मांगे तो पत्नी भल्लो और साले ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने चाकू से वार भी किया, जिससे अकबर घायल हो गए।

एसएसपी Etah ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने घायल अकबर का मेडिकल परीक्षण करवाया है। थाना प्रभारी रिजोर जेपी अशोक ने बताया कि घायल व्यक्ति शराबी किस्म का है। उन्होंने कहा कि तहरीर प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #crime

RELATED ARTICLE

close button