एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं। इस फायरिंग (firing) में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल (hospital) पहुंचाया। वहां महिला की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें-स्वामी आधार चैतन्य को कोर्ट ने किया तलब, शिष्य को भरी सभा में कहे थे अपशब्द
पूरा मामला एटा (Etah) जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला समन का है। यहां दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में एक निर्दोष महिला घायल हो गई। घटना में कुसुमा देवी (58) को आंख के पास गोली लग गई। वह अपने घर के बाहर बैठी थीं।घायल महिला के बेटे के अनुसार गांव के कुछ युवकों और बाहर के युवकों के बीच विवाद हुआ था। इसी दौरान दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। इस ताबड़तोड़ फायरिंग में उनकी मां घायल हो गईं।

घायल महिला को उनके परिजन तत्काल एटा (Etah) मेडिकल कॉलेज ले गए; जहां भर्ती होने के बाद उनकी स्थिति खराब होने लगी। जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह व सीओ सिटी अमित कुमार राय ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस दौरान कोतवाली नगर इंस्पेक्टर अमित कुमार व कोतवाली देहात प्रभारी आरके सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #crime #firing