28.9 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

एटा में कोचिंग से लौट रहे छात्र से हुई लूटपाट, दबोचे गए दो शातिर लुटेरे

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) के थाना जलेसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोचिंग (coaching) से लौट रहे छात्र (student) से मोबाइल (mobile) और रुपए छीन कर लुटेरे फरार हुए थे; जिसमें से 2 बाइक सवार लुटेरों (robbers) को पुलिस ने दबोच लिया। लुटेरों (robbers) के पास से काफी सामान भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की गाड़ियां हुईं ‘धक्का प्लेट’, 112 PRV वैन को धक्का लगाती दिखी पुलिस

दरअसल थाना जलेसर पुलिस द्वारा कोचिंग (coaching) से लौट रहे छात्र (student) से मोबाइल तथा रुपए छीन कर भाग रहे 2 बाइक सवार लुटेरों (robbers) को आमजन के सहयोग से गिरफ़्तार किया गया है। उनके पास से 1 मोबाइल (mobile) सैमसंग J7 तथा 1000 रूपये व घटना में प्रयुक्त एक एच0एफ0 डीलक्स मोटर साइकिल बाइक बरामद की गयी है।

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना जलेसर पुलिस द्वारा कोचिंग (coaching) से लौट रहे छात्र (student) से मोबाइल तथा 1000 रूपये छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो लुटेरे (robbers) बसन्त कुमार पुत्र रमेश चन्द्र, छोटू पुत्र राकेश निवासीगण ग्राम हिनौना थाना अवागढ जनपद एटा (Etah) को आमजन के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में आरोपियों पर शिकायत पंजीकृत कर थाना (police station) स्तर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों (robbers) का नाम पता बसन्त कुमार पुत्र रमेश चन्द्र, छोटू पुत्र राकेश निवासी ग्राम हिनौना थाना अवागढ जनपद एटा (Etah) है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #police #robbers

RELATED ARTICLE

close button