बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उग्रवाद प्रभावित बीजापुर जिले के एक गांव के बाजार में रविवार को नक्सलियों (Naxalites) ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान की हत्या कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमला कुटरू पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ।
यह भी पढ़ें-सीएम के शपथ ग्रहण से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, एक जवान शहीद
बता दें कि यहां सीएएफ (CAF) की एक टीम एक बाजार में सुरक्षा के लिए तैनात की गई थी। अधिकारी ने कहा, “नक्सलियों (Naxalites) के एक छोटे समूह ने सीएएफ (CAF) टीम का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर तिजाऊ राम भुआर्य पर हमला किया। घटनास्थल से भागने से पहले नक्सलियों (Naxalites) ने भुआर्य की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भुआर्य सीएएफ (CAF) की चौथी बटालियन के जवान थे।”
अधिकारी (officer) ने जानकारी दी कि इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी शुरू की। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग में लगातार पुलिस की तरफ से एंटी नक्सल ऑपरेशन (anti-Naxal operation) चलाने के बावजूद नक्सली घटनाएं कम नहीं हो रही हैं।
बता दें कि 14 फरवरी को सुकमा (Sukma) जिले में ही नक्सलियों (Naxalites) ने एक बिजली मिस्त्री को पुलिस मुखबिरी के शक में मार डाला और उसकी लाश सड़क पर फेंक दी थी। नक्सलियों (Naxalites) ने शव के पास एक पर्चा भी फेंका, जिसमें बिजली मिस्त्री को नौकरी की आड़ में सीआईडी (CID) का काम करने का आरोप लगाया और उसकी सूचना पर पुलिस के जवानों की तरफ से कई ग्रामीणों को फर्जी मुठभेड़ में मार गिराने का आरोप लगाया था।
Tag: #nextindiatimes #CAF #Naxalites #Sukma