15 C
Lucknow
Saturday, December 27, 2025

2025 में OTT पर इन सीरीज ने काटा गदर, मिले सबसे ज्यादा व्यूज

एंटरटेनमेंट डेस्क। साल 2025 में कई सीरीज और फिल्में ओटीटी और थिएटर में आई। इनमें से कुछ हिट हुईं और कुछ फ्लॉप। हालांकि OTT प्लेटफॉर्म पर ‘स्किड गेम्स-3’ से लेकर ‘वेडनेसडे सीजन 2’ और ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ तक कई ऐसी सीरीज भी आईं। ये फेमस सीरीज के नए-नए सीजन रिलीज हुए और आते ही नेटफ्लिक्स पर कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें-टॉम क्रूज का असली नाम जानते हैं आप? ये हैं अब तक के उनके खतरनाक स्टंट्स

Squid Games 3:

नेटफ्लिक्स की कोरियन ड्रामा सीरीज ‘स्क्विड गेम्स-3’ इंडियन और विदेशी दोनों की ऑडियंस का फेवरेट था। इस सीरीज के तीन सीजन आए। इस सीरज को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर 145.8 मिलियन व्यूज मिले हैं और ये 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है।

Adolescence:

ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा ‘अडोलेंसेस’ अपने पहले सीजन के साथ आया, जिसका निर्देशन फिलिप बरंतिनी ने किया। इस सीरीज का हर एपिसोड आपको एक सेकंड के लिए कुर्सी छोड़ने नहीं देगा। इसे नेटफ्लिक्स पर 142.6 मिलियन व्यूज मिले हैं।

Wednesday-2:

सुपरनैचुरल मिस्ट्री कॉमेडी अमेरिकन सीरीज ‘वेडनेसडे’ भी साल 2025 में अपने दूसरे सीजन के साथ लौटी। स्ट्रेंजर थिंग्स की तरह इस सीरीज को भी दो पार्ट्स में रिलीज किया गया। स्ट्रेंजर थिंग्स की तरह इस सीरीज को भी दो पार्ट्स में रिलीज किया गया। जेन्ना ऑरटेज की वेडनेसडे सीजन 2 को नेटफ्लिक्स पर 119.3 मिलियन व्यूज मिले।

Stranger Things season 5:

अमेरिकन साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा टेलीविजन सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के पांचवें सीजन का फैंस को लंबे समय से इंतजार था, जिसके कुछ एपिसोड बीते महीने 26 नवंबर को रिलीज किए गए थे, इसके बचे हुए एपिसोड 31 दिसंबर को रिलीज किए जाएंगे। इस सीरीज के रिलीज होते ही इंटरनेट नेटफ्लिक्स क्रैश हो गया था। इस सीरीज को तकरीबन 115.2 मिलियन व्यूज नेटफ्लिक्स पर मिले है।

Tag: #nextindiatimes #WebSeries #OTT

RELATED ARTICLE

close button