28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

एटा में “नेक्स्ट इंडिया टाइम्स” की खबर का हुआ असर, स्वास्थ्य कर्मी हुए सस्पेंड

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) में “नेक्स्ट इंडिया टाइम्स” (Next India Times) की खबर का दमदार असर हुआ है। यहां मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) की हीलाहवाली की खबर पर तत्काल एक्शन लेते हुए सीएमओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें-एम्बुलेंस न मिलने पर पिता का शव ठेले पर रखकर लगा दी दौड़, वीडियो वायरल

दरअसल सोशल मीडिया पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था; जिसे “नेक्स्ट इंडिया टाइम्स” (Next India Times) ने प्रमुखता से उठाया था। खबर चलने के कुछ घंटो बाद ही एटा (Etah) सीएमओ (CMO) उमेश त्रिपाठी ने मामले पर संज्ञान लेते हुआ तगड़ी कार्रवाई की है। शर्मसार कर देने वाली तस्वीरों देखते ही सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने दो स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

आपको बता दें एटा (Etah) जिले में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक पप्पू नाम के व्यक्ति के अचानक सीने में दर्द होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस को 3 बार फोन किया लेकिन अस्पताल प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगी। एक घंटे तक एंबुलेंस (ambulance) मौके पर नही पहुंची। जिसके बाद मृतक के बेटे अपने पिता का शव ठेले पर रखकर दौड़ लगाकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी। एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) की इमरजेंसी में डॉक्टर शिवप्रताप ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। हालांकि युवक द्वारा अपने पिता को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग (health department) की सेवाओं की पोल खोलकर रख दी।

Etah मेडिकल कॉलेज से शर्मसार कर देने वाली तस्वीरों की खबर को “नेक्स्ट इंडिया टाइम्स” (Next India Times) ने प्रमुखता से दिखाया। जिसके बाद सीएमओ के आदेश पर 108, 102 के नोडल अधिकारी शतीश चंद्र नागर ने ईएमटी अर्जुन राठौर और पायलट अनिल कुमार को सस्पेंड कर शासन को सेवा समाप्ति की रिपोर्ट भेज दी।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #medicalcollege #CMO

RELATED ARTICLE

close button