39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

एटा में दबंग भू-माफियाओं का कहर, दलित की जमीन पर अवैध कब्जा

एटा। एटा में दबंग भू- माफियाओं का कहर बदस्तूर जारी है। दबंग भू माफिया बिना किसी आदेश के दलित की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे। पीड़ित दलित विजय कुमार ने एटा डीएम (DM) और एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें-दामाद के घर आए ससुर ने शराब पीकर खूब मचाया तांडव, लोगों ने रस्सी से बांधा

दरअसल थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नगला किसी आगरा रोड़ पर स्थित जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है। रिटायर कानूनगो गंगाराम और नायब तहसीलदार की मिलीभगत से भू माफिया अवनीश यादव उर्फ भूरा और विशेष यादव सहित आधा दर्जन दबंग लोग करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे। विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित विजय कुमार को जान से मारने की धमकी दी।

हालांकि इस पूरे मामले में एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह ने तहसीलदार सदर को जांच के आदेश और पीड़ित की जमीन पर कब्जा ना होने देने के आदेश दिए हैं। पीड़ित दलित विजय ने बताया कि मेरी जमीन आगरा रोड़ के नगला किसी आगरा रोड़ पर पैतृक जमीन है। आगे पीड़ित ने बताया कि ये दबंग भू माफिया पहले भी अवैध तरीके से एटा के वर्मा नगर और संजय नगर में पूर्व में अवैध कब्जा करने गए थे , जिसमें पुलिस की सक्रियता से उल्टे पांव लौट गए थे ।

(रिपोर्ट – हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #dm #dalit

RELATED ARTICLE

close button