सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में अवैध खाद तस्करी का खेल जारी है। पुलिस और कृषि विभाग इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है। ताजा मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है; जिसमें अवैध खाद (fertilizer) तस्करी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें-वित्तीय और औद्योगिक प्रगति के दो महत्वपूर्ण मानकों में एटा जिले ने बनाई जगह
वायरल हो रहा वीडियो चिउरहिया और करमैनी गांव के बीच बने चकरोड का बताया जा रहा है। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में नेपाल सीमा से सटे इलाकों में अवैध खाद तस्करी (fertilizer smuggling) का कारोबार लगातार जारी है। वहीं दूसरी तरफ लोटन थाना पुलिस और कृषि विभाग इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो (viral video) में कुछ तस्कर मोटरसाइकिल के जरिए बड़ी मात्रा में खाद नेपाल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, इसी रास्ते से लंबे समय से खाद (fertilizer) की चोरी-छिपे तस्करी की जा रही है।
हालत यह है कि जहां जिले में किसानों को खाद (fertilizer) नहीं मिल पा रही है जबकि दूसरी तरफ वही खाद अवैध तरीके से नेपाल भेजी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कालाबाजारी और तस्करी से क्षेत्र के किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #fertilizer #Siddharthnagar