20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘परीक्षा पे चर्चा’ पर PM मोदी से पूछना है सवाल तो तुरंत करें आवेदन, कल है लास्ट डेट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बोर्ड एग्जाम (board exam) से पहले बच्चों के परीक्षा तनाव को दूर करने और उन्हें सफलता के लिए प्रेरित करने के लिए “परीक्षा पे चर्चा 2024” (Pariksha Pe Charcha) में कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें वे छात्रों (students) द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर भी देंगे। इस कार्यक्रम के लिए अब डेट की घोषणा भी कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली से पाकिस्तान तक भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

(Pariksha Pe Charcha) 2024 का आयोजन 29 जनवरी 2024 को किया जाएगा। परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन (registration) प्रॉसेस जारी है और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 12 जनवरी 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स पीएम मोदी (PM Modi) से सवाल पूछना चाहते हैं और अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर स्टूडेंट्स को लॉगिन विथ OTP लिंक (सर्वर-1 या सर्वर-2) पर क्लिक करना होगा। अब अगले पेज पर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके खुद को रजिस्टर कर लेना है।

Pariksha Pe Charcha 2024 pm modi interacts with board stundets registration  process start know how to apply | Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी से  संवाद का मौका, 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन |  Hindi News, UPUK Trending News

परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) 2024 में शामिल होने के लिए अब तक लगभग 2 करोड़ स्टूडेंट्स, टीचर और पैरेंट्स खुद को रजिस्टर कर चुके हैं। वेबसाइट पर दी गयी जानकरी के अनुसार अब तक 181.16+ लाख स्टूडेंट्स, 13.52+ टीचर्स और 4.74+ माता-पिता (parents) इसमें शामिल होने के लिए खुद को रजिस्टर (register) कर चुके हैं। अगर आप भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके पास अंतिम मौका है। इच्छुक छात्र, टीचर या माता-पिता कल तक परीक्षा पे चर्चा 2024 में शामिल होने के लिए पंजीकरण (register) कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #ParikshaPeCharcha #PMModi #students

RELATED ARTICLE

close button