40 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

12वीं के बाद लेने जा रहे हैं कॉलेज में एडमिशन तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश भर में बोर्ड परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद अब रिजल्ट की बारी है। बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से तो रिजल्ट घोषित भी किया जा चुका है। 12वीं के बाद अगर आप भी किसी कॉलेज (college) में प्रवेश लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों को अवश्य चेक कर लें, इससे आपको उस कॉलेज (college) के बारे में जानकारी होगी।

यह भी पढ़ें-12वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्सेज से मिलेगी अच्छी जॉब और बढ़िया सैलरी

किसी भी स्टूडेंट के जीवन में हायर सेकेंडरी (higher secondary) पास करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण निर्णय होता है कि उसे किस कॉलेज (college) में एडमिशन लेना जिसमें उसे पढ़ाई के साथ अच्छा महौल मिल सके। ऐसे में विज्ञापन (advertisements), सुनी-सुनाई बातें और दूसरों की देखा-देखी छात्र गलत कॉलेज (college) का चयन कर लेते हैं, जो उसके करियर के लिए बुरा साबित होता है।

इन सबसे बचने के लिए छात्रों को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इनमें सबसे पहले छात्र को यह तय करना है कि उसका लक्ष्य क्या है और चुने हुए कॉलेज (college) में कौन से कोर्स चल रहे हैं। क्या उनके माध्यम से लक्ष्य को हासिल किया भी जा सकता है? इसके अलावा छात्र ये पता करें कि जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी (University) में एडमिशन लेना चाहते हैं वो यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) मान्यता प्राप्त है या नहीं।

आजकल बहुत से ऐसे कॉलेज (college) होते हैं जो पढ़ाई पूरी करने के साथ ही प्लेसमेंट भी देते हैं। अगर आपको किसी ऐसे कॉलेज (college) में एडमिशन मिल जाता है तो पढ़ाई खत्म करने के साथ ही आपको जॉब ऑफर (job offer) भी मिल सकता है। कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले लोकेशन (location) अवश्य चेक कर लें जिससे कि आपको आने-जाने में सहूलियत हो। अगर प्रतिदिन कॉलेज (college) जाने में आपका पूरा दिन खराब हो तो इसमें समय की बर्बादी होगी जिससे आप पढ़ाई को अच्छे से नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा आप अधिक जानकारी के लिए कॉलेज/कैंपस में भी जा सकते हैं। वहां जाकर आप फीस, कोर्स के साथ ही अन्य जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।

Tag: #nextindiatimes #college #University #admission

RELATED ARTICLE