34.2 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

चिलचिलाती गर्मी में जा रहे हैं वाटर पार्क तो ध्यान रखें ये बातें, मजा होगा दोगुना

डेस्क। गर्मियों (summer) में सबसे ज्यादा मजा तो वाटर पार्क (water park) जाने में आता है। लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए वाटर पार्क जरुर जाते हैं। समर वेकेशन में बच्चे अपनी फैमिली के साथ वाटर पार्क जाने की जिद्द तो जरुर करते हैं। गर्मियों की छुट्टी (summer vacation) का आनंद लेने के लिए बच्चों से लेकर बड़ें भी सब लोग वाटर पार्क में एन्जॉय करने के लिए उत्सुक रहते हैं।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में ऐसे करें बालों की देखभाल, बिल्कुल भी नहीं झड़ेंगे बाल

वाटर पार्क (water park) में राइड्स की ढेर सारी मस्ती हर कोई पसंद करता है। ठंडे पानी की फुहारे भी काफी मजा देती है। वाटर पार्क है ही ऐसी जगह जहां दिन कहां निकल जाता है पता ही नहीं चलता। लेकिन जरा-सी लापरवाही इस मजे को बीमारी या चोट में बदल सकती है। इसलिए अगर आप भी फैमिली या दोस्तों के साथ वाटर पार्क का प्लान बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

-वाटर पार्क (water park) जाते समय सही स्विमवियर का चुनाव करना सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि कंफर्ट और सेफ्टी के लिए भी बेहद जरूरी होता है। इसलिए सही स्विमवियर चुनना बहुत जरूरी है। ढीले या बहुत टाइट कपड़े परेशानी की वजह बन सकते हैं। इसलिए ऐसा स्विमवियर पहनें जो बॉडी से चिपका हो, लेकिन सांस लेने में दिक्कत न दे।

-अक्सर लोगों को शिकायत होती है कि वो वाटर पार्क जाने की वजह से काले हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो धूप में निकलने से बचें औरवाटरप्रूफ या कम से कम SPF 30+ वाला सनस्क्रीन लगाएं। इसे हर 2-3 घंटे में दोबारा लगाना न भूलें, खासकर पानी में जाने और आने के बाद।

-वाटर पार्क (water park) में मस्ती करते वक्त अक्सर हम पानी और खाना भूल जाते हैं। आप ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि आपको डिहाइड्रेशन हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी के बीच खेलने से लगता है कि शरीर को नमी मिल रही है, लेकिन असल में शरीर अंदर से धीरे-धीरे डिहाइड्रेशन होने लगता है।

-वाटर पार्क (water park) खुलने के पहले 30 मिनट में एंट्री करें। इस समय भीड़ कम होती है और राइड्स का पूरा मजा बिना लाइन में लगे लिया जा सकता है। इसके अलावा पार्क में एंट्री से पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर लें। इससे लाइन से बचेंगे और कभी-कभी डिस्काउंट भी मिल जाता है।

Tag: #nextindiatimes #waterpark #summer

RELATED ARTICLE

close button