22 C
Lucknow
Monday, January 26, 2026

अगर आप भी रोटी-पराठे के साथ पीते हैं चाय, तो है बेहद चिंता की बात

लाइफस्टाइल डेस्क। ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत गर्म चाय की प्याली के साथ ही होती है। कुछ लोगों को चाय इतनी पसंद होती है कि वे खाने के साथ या खाने के बाद भी चाय पीते हैं। कुछ लोग तो रोटी या पराठे के साथ ही चाय पीना पसंद करते हैं लेकिन आपकी यह छोटी सी आदत आपके शरीर को जरूरी पोषण मिलने में रुकावट डाल सकती है?

यह भी पढ़ें-चाय के शौकीन सावधान! सेहत पर भारी पड़ सकता है Tea Bag का इस्तेमाल

दरअसल tea में टैनिन नाम का एक केमिकल कंपाउंड पाया जाता है, जो हमारे खाने में मौजूद आयरन के साथ चिपक जाता है। जब टैनिन और आयरन मिलते हैं, तो ये एक गांठ जैसा कॉम्प्लेक्स बना लेते हैं, जिसे हमारा शरीर पचाने में असमर्थ होता है। आसान शब्दों में कहें तो खाने के बाद चाय पीने से शरीर को खाने में मौजूद पूरा आयरन नहीं मिल पाता।

पोषक तत्वों के अब्जॉर्प्शन में सबसे बड़ी बाधा तब आती है जब हम खाने के दौरान या खाना खत्म होते ही चाय पी लेते हैं। यह वही समय होता है जब हमारा शरीर खाने से एनर्जी और पोषण सोखने की प्रक्रिया में तेजी से लगा होता है। चाय इस प्रक्रिया के बीच में आकर पोषण का रास्ता आधा बंद कर देती है।

हालांकि यह आदत सभी के लिए नुकसानदेह है, लेकिन कुछ खास वर्गों पर इसका असर सबसे ज्यादा पड़ता है। जैसे जो आयरन के लिए पूरी तरह पौधों पर आधारित खाने पर निर्भर हैं और टीनएजर और प्रेग्नेंट महिलाएं; जिन्हें शारीरिक बदलावों के कारण आयरन की ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप चाय के शौकीन हैं और अपनी सेहत का भी ख्याल रखना चाहते हैं, तो खाने और चाय के बीच कम से कम एक या दो घंटे का गैप जरूर रखें।

Tag: #nextindiatimes #tea #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button