34.2 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

UPI नहीं कर रहा काम तो ऑनलाइन पेमेंट के लिए अपनाएं ये तरीके

टेक्नोलॉजी डेस्क। UPI में तकनीकी समस्या (technical problems) आने के कारण लोगों को भुगतान करने में परेशानी हो रही है। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के बाधित होने से मोबाइल फोन से पैसे भेजने और प्राप्त करने में दिक्कत देखने को म‍िली है। पिछले एक साल में यह यूपीआई के डाउन (UPI down) होने का यह छठा मामला है। अगर आपको बार-बार यूपीआई सर्वर ठप होने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इन पेमेंट (Payments) ऑप्शंस को से भी पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-अब UPI से जमा कर सकेंगे कैश, नहीं पड़ेगी बैंक जाने की जरूरत

UPI एक ऐसा सिस्टम है जिससे आप तुरंत पैसे भेज (Payments) और पा सकते हैं। जब यह काम नहीं करता है तो लोगों को बहुत परेशानी होती है। लेकिन आप अपने डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं। डेबिट कार्ड (debit card) के जरिए आप POS से पेमेंट कर सकते हैं या आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड की डिटेल्स दर्ज करके भी पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि अब डेबिट कार्ड में टैप एंड पे का ऑप्शन भी मिलता है; जिससे काफी समय बच जाता है।

-अगर यूपीआई सर्वर डाउन (UPI down) है और आपके पास आपका डेबिट कार्ड (debit card) नहीं है तो आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग में आपको यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन भी मिलता है तो वहीं आप बैंक की डिटेल्स दर्ज करके भी पेमेंट कर सकते हैं।

-इसके अलावा लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट ऐप का खुद का एक वॉलेट होता है। बहुत से लोग जल्दी पेमेंट करने के लिए उस वॉलेट में पैसे ऐड कर लेते हैं। अगर आपका यूपीआई काम नहीं कर रहा है तो आप फोनपे, पेटीएम और अमेजॉन पे जैसे डिजिटल वॉलेट के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

-ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पा रहा या यूपीआई ठप (UPI down) हो गया है। इस तरह की कोई भी दिक्कत हो तो आप सबसे पुराना तरीका अपना सकते हैं। यानी कैश पेमेंट कर सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #UPIDown #technology

RELATED ARTICLE

close button