38.4 C
Lucknow
Wednesday, April 30, 2025

गर्मियों में पीला पड़ने लगा है मनी प्‍लांट तो इस तरह करें देखभाल, हरे-भरे रहेंगे पत्ते

डेस्क। मनी प्लांट (money plant) के पौधे आपको लगभग हर घर में देखने को मिलेंगे। मनी प्लांट अक्सर अपनी हरी-भरी पत्तियों से सबका मन मोह लेता है लेकिन जैसे ही गर्मी (summer) की शुरुआत होती है इसकी पत्तियां (leaves) पीली पड़ने लगती हैं। इससे पौधे की सुंदरता फीकी पड़ने लगती है। यह काफी मुरझाया हुआ और बेजान दिखने लगता है। यह तेज धूप (sunlight), अधिक गर्मी और गलत देखभाल के कारण मनी प्लांट पर बुरा असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें-लाखों रुपये में बिकता है केवड़े के फूल का एक लीटर तेल, जानें कैसे करें खेती

अगर आपके भी घर में रखे मनी प्लांट (money plant) की हरियाली खो रही हैं तो यह चिंता का विषय है। इसका सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपका मनी प्लांट गर्मी के दिनों में भी हरा-भरा और स्वस्थ दिखे तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस लेख में हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप गर्मी के दिनों में भी अपने मनी प्लांट की पत्तियों को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।

-गर्मी में मिट्टी जल्दी सूखती है, इसलिए मनी प्लांट (money plant) को नियमित रूप से पानी देना जरूरी है। मिट्टी को छूकर देखें, जब ऊपरी परत सूखी लगे तभी पानी दें। अधिक पानी देने से भी जड़ें सड़ सकती हैं और पत्तियां पीली पड़ सकती हैं, इसलिए जल निकासी वाली गमले का उपयोग करें।

-गर्मी के मौसम में तेज सीधी धूप मनी प्लांट (money plant) की पत्तियों को जला सकती है, जिससे वे पीली पड़ जाती हैं। अपने मनी प्लांट को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे सीधी धूप न मिले। पूर्व या पश्चिम की ओर वाली खिड़की इसके लिए बेहतर स्थान हो सकती है, जहां सुबह या शाम की हल्की धूप मिले। यदि पौधा ऐसी जगह पर है जहां सीधी धूप आती है, तो उसे पर्दे या शेड से ढक दें।

-मनी प्लांट के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली, हल्की और झरझरा मिट्टी का उपयोग करें। ऐसी मिट्टी पानी को आसानी से निकलने देती है और जड़ों को हवा मिलती रहती है। आप सामान्य गमले की मिट्टी में रेत और कोकोपीट मिलाकर इसे और बेहतर बना सकते हैं।

-मनी प्लांट गर्म तापमान को सहन कर सकता है, लेकिन अत्यधिक गर्मी इसके लिए हानिकारक हो सकती है। कोशिश करें कि पौधे के आसपास का तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहे। यदि तापमान इससे अधिक हो रहा है तो पौधे को ठंडी जगह पर ले जाएं।

-मनी प्लांट को नमी पसंद होती है। गर्मी में हवा शुष्क हो जाती है, इसलिए पौधे के आसपास नमी बनाए रखने के लिए पत्तियों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें। आप गमले के नीचे पानी से भरा एक ट्रे भी रख सकते हैं, जिससे वाष्पीकरण के माध्यम से नमी बनी रहेगी।

Tag: #nextindiatimes #moneyplant #lifestyle

RELATED ARTICLE

close button