26.2 C
Lucknow
Tuesday, July 29, 2025

इन लक्षणों से करें हेपेटाइटिस की पहचान, जानें बचाव के तरीके

हेल्थ डेस्क। हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day 2025) मनाया जाता है। आपको बता दें हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है। यह एक तरह का वायरल इन्फेक्शन है, जिसके कारण लिवर में सूजन हो जाती है। हालांकि, इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन शराब, टॉक्सिन्स और ऑटोइम्यून डिजीज इसके सबसे आम कारणों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें-प्रोटीन की कमी से होती हैं ये 5 बीमार‍ियां, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

अगर वक्त रहते Hepatitis का इलाज न करवाया जाए, तो यह आगे जाकर लिवर सिरोसिस, लिवर फेल्योर या लिवर कैंसर जैसी जानलेवा स्थितियां भी पैदा कर सकता है।

Hepatitis के लक्षण:

थकान और कमजोरी
पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
पेट दर्द, खासकर ऊपरी दाएं हिस्से में
भूख न लगना और वजन कम होना
मतली और उल्टी
गहरे रंग का मूत्र और हल्के रंग का मल
बुखार
त्वचा में खुजली

बचाव के तरीके:

Hepatitis-ए और बी के लिए वैक्सीन उपलब्ध हैं। बच्चों और जोखिम वाले वयस्कों को ये टीके जरूर लगवाने चाहिए। हमेशा साफ पानी पिएं और स्वच्छ खाना खाएं। साथ ही, हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, खासकर खाने से पहले और टॉयलेट के बाद। डिस्पोजेबल इंजेक्शन का इस्तेमाल करें और किसी और का रेजर या टूथब्रश इस्तेमाल न करें। शराब लिवर को नुकसान पहुंचाती है, जिससे हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही, ड्रग्स के कारण भी लिवर को नुकसान होता है।

Tag: #nextindiatimes #Hepatitis #WorldHepatitisDay2025

RELATED ARTICLE

close button