स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी (ICC) ने यूएसए नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) पर एक साल का बैन लगा दिया है। प्लेइंग-11 समेत कई नियमों का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने लीग पर कड़ा एक्शन लिया। एक रिपोर्ट के अनुसार USA क्रिकेट को लिखे लेटर (letter) में ICC ने प्लेइंग इलेवन संबंधी नियमों का पालन ना करने का कारण बताया है।
यह भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 337 पर सिमटी पहली पारी
साथ ही प्लेइंग इलेवन में 6-7 विदेशी खिलाड़ी को मौका देना और आयोजन से पहले NCL अधिकारियों को ज्ञात मंजूरी नियमों का उल्लंघन करने की वजह से यूएसए क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) को लिखे गए पत्र में आईसीसी (ICC) ने भविष्य के लिए संस्करणों के लिए लीग को मंजूरी ना देने के अपने फैसले की जानकारी दी।
ICC के पत्र (letter) में प्लेइंग-11 संबंधी नियमों का पालन नहीं करने का हवाला दिया गया है, जिसमें 7 USAC संबद्ध या सहयोगी खिलाड़ियों को मैदान में उतारना और आयोजन से पहले NCL अधिकारियों को ज्ञात प्रतिबंध नियमों का उल्लंघन शामिल है। इसके अलावा नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान ड्रॉप पिचों का इस्तेमाल किया गया, जिसकी कंडिशन खराब थी। इन पिचों पर वहाब रियाज और टाइमल मिल्स जैसे प्लेयर्स को स्पिन गेंदबाजी करनी पड़ी।
बता दें कि NCL ने वसीम अकरम, विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर क्रिकेट जगत में दिलचस्पी जगाने का प्रयास किया। इसने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को स्वामित्व समूह में शामिल करके हलचल मचा दी। इन स्टार्स की मौजूदगी के बावजूद शुरुआत से ही लीग को नुकसान पहुंचाने वाली संचालन संबंधी अक्षमताओं को दूर करने में विफल रही।
Tag: #nextindiatimes #ICC #NCL