17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

ICC Rankings: बुमराह की बादशाहत बरकरार, जडेजा भी टॉप पर काबिज

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ने बुधवार को ताजा रैंकिंग (ICC Rankings) जारी कर दी है। इसमें भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने ऑलराउंडर्स की श्रेणी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। बुमराह ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट से पहले 907 अंक हासिल किए थे और इतिहास रचा था।

यह भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 337 पर सिमटी पहली पारी

यह किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा उच्चतम आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) रेटिंग है। फिलहाल उनकी 908 रेटिंग है और जो कि उनकी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 841 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों में दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 837 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड चौथे और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन पांचवें स्थान पर हैं।

मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद पाकिस्तान के नोमान अली (761) शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं। वह दो स्थान की छलांग के साथ नौवें स्थान पर हैं। वहीं, शीर्ष 10 टेस्ट गेंदबाजों में 10वें स्थान पर भारत के रवींद्र जडेजा हैं। टेस्ट प्रारूप में शीर्ष 10 ऑलराउंडरों की सूची में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। ICC Rankings में जडेजा (Ravindra Jadeja) 400 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।

उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन हैं। उनका रेटिंग (ICC Rankings) अंक 294 है। बांग्लादेश के मेहदी हसन 284 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 282 रेटिंग अंकों के साथ चौथे और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 263 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडर्स में पांचवें स्थान पर हैं।

Tag: #nextindiatimes #ICCRankings #JaspritBumrah

RELATED ARTICLE

close button