नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के रिजल्ट से विपक्षी गठबंधन में तहलका मचा हुआ है। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद बुधवार को दिल्ली में होने वाली I.N.D.I.A. की बैठक के पहले दरार दिखने लगी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें- जानिए, आखिर किन मुद्दों की वजह से तीन राज्यों में डूब गई कांग्रेस की नैया
इस बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी की मनाही के बाद अब समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी बैठक से किनारा करते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी का कहना है कि अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का बुधवार को दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं बना है।
I.N.D.I.A. के शीर्ष नेताओं की यह चौथी बैठक है और इससे पहले की तीनों बैठक में अखिलेश शामिल हुए थे। इसे मध्य प्रदेश चुनाव से पैदा हुई रार से जोड़कर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जा रहे पांच राज्यों के चुनाव I.N.D.I.A. गठबंधन की ये पहली बड़ी परीक्षा थी और इसमें ही अंदरूनी कलह सतह पर आ गयी।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी कटाक्ष किया है कि तीन माह बाद कांग्रेस को I.N.D.I.A. गठबंधन की याद आई है, जब वह तीन राज्यों का चुनाव हार चुकी है। उमर ने यह भी कहा कि कांग्रेस अगर सपा को मध्य प्रदेश में 5-10 सीटें दे देती तो क्या हो जाता। सीटें देने से शायद स्थिति थोड़ी अच्छी होती। इसके अलावा नीतीश कुमार ने भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।
बता दें कि विपक्षी गुट I.N.D.I.A. की पहली बैठक इसी साल 23 जून को पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई थी। दूसरी पिछले महीने 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। इसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक हुई थी। इसके बाद कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक होती रही है। वहीं, अब चौथी बैठक दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम का मुद्दा उठेगा।
Tag: #nextindiatimes #politics #meeting #I.N.D.I.A.