27 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

‘कहीं नहीं भागा, विधानसभा क्षेत्र में ही हूं’, अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को लिखा पत्र

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। ओखला विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद उन्हें फरार बताया जा रहा था, लेकिन इस बीच आप विधायक ने कहा कि वह कहीं भागे नहीं है बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं।

यह भी पढ़ें-‘जी भर के लड़ो’, दिल्ली के नतीजों पर उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस-AAP को सुनाया

अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है। अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने लिखा, “मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं… जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए, तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।”

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने विधायक और सह-आरोपितों की तलाश में घर पर दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला। अब आरोपित अमानतुल्लाह (Amanatullah Khan) का मोबाइल भी बंद आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ दंगा भड़काने, सरकारी काम में बाधा डालने, लोकसेवक के साथ हाथापाई कर अपराधी को छुड़वाने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि जामिया नगर में 2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी शाहवाज जामिया नगर में मौजूद है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार दोपहर को वहां पहुंची और शाहवाज को पकड़ लिया। घटना के बाद से विधायक व उनके समर्थक फरार हैं और उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं।

Tag: #nextindiatimes #AAP #AmanatullahKhan

RELATED ARTICLE

close button