33.3 C
Lucknow
Monday, July 14, 2025

Hyundai AURA का नया S AMT वेरिएंट हुआ सस्ता, जानें नया प्राइस

ऑटो डेस्क। हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी पॉपुलर एंट्री सेडान Hyundai AURA के नए वेरिएंट S AMT को लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट को लाने की पीछे की वजह इसकी बिक्री को और बढ़ाना है। इसके साथ ही ग्राहकों (customers) को कम कीमत में एक बेहतरीन सेडान कार भी ऑफर कराना है।

यह भी पढ़ें-नई Renault Boreal के आगे डस्टर भी है फेल, जानें फीचर्स और कीमत

Hyundai AURA S AMT वेरिएंट को भारतीय बाजार में 8.07 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में Hyundai AURA का मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze और Tata Tigor जैसी एंट्री लेवल सेडान से देखने के लिए मिलता है। Hyundai AURA S AMT वेरिएंट को 1.2‑लीटर Kappa पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो शहरी और हाइवे ड्राइव दोनों के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है।

इसमें गाड़ी पर बेहतर कंट्रोल बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ढलान वाली जगहों पर बेहतर कंट्रोल करे लिए हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), LED डेटाइम रनिंग लैंप्स (DRLs), ड्राइवर और सभी पैसेंजर्स के लिए सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर की जानकारी के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग और इंडिकेटर लाइट के साथ बाहरी रियर-व्यू मिरर फीचर दिया गया है।

HMIL के डायरेक्टर और COO, तरून गर्ग का कहना है कि कंपनी का मकसद है स्मार्ट मोबिलिटी को अधिक से अधिक ग्राहकों तक ले जाना। उन्होंने बताया कि AURA S AMT में AMT ट्रांसमिशन शामिल करने का निर्णय इसी दृष्टि को मजबूत करता है। इससे इंट्री-सेगमेंट में काफी बेहतर ‘value‑for‑money’ मिल पाएगा, जिसमें प्रदर्शन, सुरक्षा और सुविधा सभी एक साथ उपलब्ध होगी।

Tag: #nextindiatimes #HyundaiAURA #automobile

RELATED ARTICLE

close button