37.6 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

IPL में चीयरलीडर्स को कितनी मिलती है सैलरी और कैसे होता है सेलेक्शन? जानें यहां

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग में से एक है। आईपीएल में आज चेन्नई के चेपॉक मैदान पर मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) की भिड़ंत होगी। आईपीएल मैचों के दौरान आपने अकसर चीयरलीडर्स (cheerleaders) को देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन चीयरलीडर्स का चयन कैसा किया जाता है?

यह भी पढ़ें-IPL 2025: आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप क्या होता है, जानें यहां

IPL मैचों के दौरान चीयरलीडर्स (cheerleaders) को 14000-17000 प्रति मैच रूपए मिलते हैं। इसके अलावा इन चीयरलीडर्स को बोनस अलग से मिलते हैं। वहीं अगर टीम जीतती है तो चीयरलीडर्स को अधिक पैसे मिलते हैं। IPL चीयरलीडर बनने के लिए केवल डांसिंग स्किल्स ही नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस, स्टेज प्रेजेंस और बड़ी भीड़ के सामने परफॉर्म करने का अनुभव भी जरूरी होता है। आईपीएल चीयरलीडर सेलेक्शन प्रोसेस में ऑडिशन, इंटरव्यू और भी कई चरण शामिल होते हैं।

चीयरलीडर्स (cheerleaders) को सैलरी और बोनस के अलावा फाइव स्टार लग्जरी सुविधाएं मिलती है। साथ ही खाने के पैसे और बाकी कई अन्य सुविधाए दी जाती हैं। IPL चीयरलीडर (cheerleaders) बनने वाले उम्मीदवारों को लाइव परफॉर्मेंस, इंटरव्यू और कभी-कभी लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है। इसमें कैंडिडेट्स को पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस और भीड़ के सामने परफॉर्म करने की क्षमता को आंका जाता है। इसके अलावा, आईपीएल चीयरलीरडर बनने के लिए आपके पास फिजिकल-मेंटल स्ट्रेन्थ और डांस बैकग्राउंड होना भी जरूरी होता है।

आमतौर पर IPL चीयरलीडर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। नॉर्मल इंग्लिश समझनी और बोलनी आनी चाहिए ताकि टीम मेंबर्स और अधिकारियो के साथ कम्युनिकेशन करने में दिक्कत नहीं आए। चीयरलीडर्स एक ग्रुप में काम करती हैं, इसलिए टीम के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता होनी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #IPL2025 #cheerleaders #CSKvsDC

RELATED ARTICLE

close button