40.2 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

Indian Idol 15 के विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी, यहां देखें ग्रैंड फिनाले

मुंबई। सिंगिग रियलिटी शो (reality show)इंडियन आइडल का ये 15वां सीजन (Indian Idol 15) है, जिसका सुरीला सफर पांच महीने बाद आज थम जाएगा। इसी के साथ आज शो को इसका विनर भी मिल जाएगा। शो को इसके टॉप 6 कंटेस्टेंट (contestants) पहले ही मिल चुके हैं, जो स्नेहा शंकर, शुबोजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवधे (मौली), प्रियांशु दत्त, मनसाई घोष और अनिरुद्ध सुस्वरम हैं।

यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग

इन्हीं 6 कंटेस्टेंट्स (contestants) में से कोई एक इंडियन आइडल सीजन 15 (Indian Idol 15) की ट्रॉफी और बड़ा विनिंग अमांउट (prize money) लेकर घर जाएगा। चलिए जानते हैं कि 15वें सीजन के विनर को शो की तरफ से कितनी प्राइज मनी दी जाएगी। इंडियन आइडल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का प्रमुख रियलिटी शो है जिसमें अब तक 15 सीजन आ चुके हैं। इस सीजन के जज श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी हैं। आदित्य नारायण इस शो को होस्ट करते हैं। फिनाले में बॉलीवुड संगीत के गोल्डन एरा का जश्न मनाने के लिए द ग्रेटेस्ट 90s नाइट की थीम होगी।

इंडियन आइडल सीजन 15 (Indian Idol 15) जीतने वाले कंटेस्टेंट को शो की तरफ से 15 लाख रुपये प्राइज मनी दिया जाएगा। फिनाले इस शनिवार और रविवार को रात 8:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित हो रहा है। इंडियन आइडल 15 के विनर के नाम पर हर किसी की नजरें हैं। दर्शक अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट कर रहे हैं। दूसरी तरफ वोटिंग ट्रेंड में जो नाम सबसे आगे चल रहा है वह मानसी घोष का है।

वोटिंग ट्रेंड्स के हिसाब से मानसी घोष के अपने कॉम्पटीटर्स पर जीत हासिल करने की संभावना सबसे ज्यादा है। वहीं स्नेहा शंकर और अनिरुद्ध सुस्वरम भी वोटिंग ट्रेंड में लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। सिंगिंग रियलिटी शो (Indian Idol 15) के गेस्ट के रूप में मीका सिंह, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन शामिल होंगे। अब ऐसे में दर्शकों को शो में 90 के दशक के माहौल के साथ खूब सारा धमाल और मस्ती देखने को मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #IndianIdol15 #IndianIdol15grandfinale

RELATED ARTICLE

close button