15 C
Lucknow
Friday, December 12, 2025

आखिर कैसे हुआ Indigo का हाल बेहाल, समझें संकट की असली वजह

नई दिल्ली। IndiGo इन दिनों अपने इतिहास के सबसे बड़े संकट से जूझ रही है। हालात ऐसे हैं कि कई बड़े एयरपोर्ट्स रेलवे स्टेशन की तरह नजर आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में इंडिगो ने 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिससे लाखों यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा है लेकिन आखिर यह हालात बने कैसे, आइए जानते हैं?

यह भी पढ़ें-ये है देश की सबसे बड़ी फ्लाइट ऑपरेटर एयरलाइंस; रोज उड़ती हैं 21,00 फ्लाइट

इंडिगो बीते कुछ हफ्तों से फ्लाइट लेट होने और छोटी तकनीकी खराबियों से जूझ रही थी। एयरलाइन इसके लिए कभी मौसम, तो कभी एयरपोर्ट पर भीड़ को जिम्मेदार ठहरा रही थी लेकिन असली दबाव तब शुरू हुआ जब सरकार ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नए नियम लागू किए। इसका मकसद पायलटों को थकान से बचाना था, लेकिन पहले से ही स्टाफ की कमी झेल रही इंडिगो के लिए यह नियम भारी पड़ गया।

FDTL नियमों के अनुसार पायलटों को अनिवार्य आराम देना जरूरी हो गया। इससे बड़ी संख्या में पायलट आराम पर भेजे गए, जबकि इंडिगो के पास उस हिसाब से एक्स्ट्रा स्टाफ था ही नहीं, जिसके चलते एयरलाइन को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और यहीं से बड़ी समस्या शुरू हुई।

इसी बीच रात के समय उड़ानों के लिए एयरबस 320 से जुड़े सुरक्षा अलर्ट आए, जिनके चलते कई देर रात की उड़ानें तुरंत रद्द करनी पड़ीं। नए नियम रात 12 बजे के बाद लागू हो चुके थे, जिससे अचानक बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल होने लगीं और सिस्टम में भारी अव्यवस्था पैदा हो गई। इतने बड़े नेटवर्क में जब एक साइकिल बिगड़ा, तो बाकी हिस्से भी तेजी से प्रभावित हो गए। हजारों क्रू, दर्जनों एयरपोर्ट और प्रतिदिन 2000 से ज्यादा उड़ानों का शेड्यूल एक झटके में चरमरा गया।

Tag: #nextindiatimes #IndiGo #Airlines

RELATED ARTICLE

close button