एंटरटेनमेंट डेस्क। जब भी सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की बात आती है तो लोगों की जुबान पर सुपरमैन के बाद बैटमैन (Batman) का नाम आता है। डीसी यूनिवर्स ने यूं तो कई सुपरहीरोज दिए हैं लेकिन बैटमैन की बात कुछ अलग है। यह हॉलीवुड की सबसे कामयाब सुपरहीरो मूवीज में शुमार है।
यह भी पढ़ें-टॉम क्रूज का असली नाम जानते हैं आप? ये हैं अब तक के उनके खतरनाक स्टंट्स
साल 1938 में डीसी कॉमिक्स के सुपरमैन प्रति लोगों का क्रेज था। इसके बाद बैटमैन का निर्माण हुआ। बैटमैन को क्रिएट करने का श्रेय आर्टिस्ट बॉब केन (Bob Kane) और राइटर बिल फिंगर (Bill Finger) को जाता है। सुपरमैन से इंस्पायर होकर उन्होंने बैटमैन बनाया था। इसे 30 मार्च 1939 को कॉमिक बुक डिटेक्टिव कॉमिक्स के 27वें अंक में पहली बार दिखाया गया था।
Batman डीसी कॉमिक्स का एक फिक्शनल कैरेक्टर है। इसका असली नाम ब्रूस वेन है जो बहुत अमीर है और गौथम शहर में रहता है। बचपन में अपने माता-पिता की हत्या होते देखने के बाद वह हत्यारों से बदला लेने की कसम खाता है। बैटमैन का लुक चमगादड़ से इंस्पायर्ड है। Batman पहली बार बड़े पर्दे पर 1943 में पहुंचा था।

बैटमैन (1943) लुईस विल्सन, बैटमैन एंड रॉबिन (1949) रॉबर्ट लोवेरी, बैटमैन (1966)एडम वेस्ट, बैटमैन (1989) माइकल कीटन, बैटमैन रिटर्न्स (1992) माइकल कीटन, बैटमैन फॉरएवर (1995) वैल किल्मर, बैटमैन एंड रॉबिन (1997) जॉर्ज क्लूनी, बैटमैन बिगिंस (2005) क्रिश्चियन बेल, द डार्क नाइट (2008) क्रिश्चियन बेल, द डार्क नाइट राइजेस (2012) क्रिश्चियन बेल ,बैटमैन वर्सेस सुपरमैन डॉन ऑफ जस्टिस (2016) बेन एफ्लेक, सुसाइड स्क्वाड (2016) बेन एफ्लेक, जस्टिस लीग (2017) बेन एफ्लेक, जैक स्नाइडर्स जस्टिस लीग (2021) बेन एफ्लेक, द बैटमैन (2022) रॉबर्ट पैटिंसन, द फ्लैश (2023) माइकल कीटन, द बैटमैन पार्ट 2 (अपकमिंग, 2027) रॉबर्ट पैटिंसन ने बैटमैन के किरदार निभाए हैं।
Tag: #nextindiatimes #Batman #Hollywood