30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों के उड़े चीथड़े, सड़क पर बिखरी लाशें

Print Friendly, PDF & Email

राजस्थान। राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar) जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा (Accident) हो गया। वैन (van) और ट्रक की जोरदार टक्कर से हुए हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 9 मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी (mortuary) में रखवा दिए हैं।

यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का हुआ एक्सीडेंट, टूट गई हाथ की दोनों हड्डियां

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जिन लोगों की हादसे (Accident) में जान गई है वे मध्य प्रदेश से आ रहे थे। अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई के मुताबिक हादसा (Accident) शनिवार-रविवार रात करीब 2:30 बजे थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर भोपाल रोड पर हुआ। वैन (van) में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के खिलचीपुर के पास डूंगरी से विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी अकलेरा के खुरी पचोला के पास नेशनल हाईवे नंबर 52 पर मारुति वैन और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर (Accident) हो गई।

मारुति वैन (van) और ट्रक की टक्कर (Accident) इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। उसमे सवार 9 बारातियों की तत्काल ही मौत हो गयी। दुर्घटना (Accident) की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को मॉर्च्युरी (mortuary) भिजवाया और एक घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुँचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

इस भीषण हादसे (Accident) में जान गंवाने वालों में में अशोक कुमार (24) पुत्र घनश्याम बागरी, रोहित (16) पुत्र नंदकिशोर बागरी हेमराज( 33) पुत्र बंसीलाल बागरी, सोनू ( 22) पुत्र भेरूलाल बागरी, दीपक ( 24) पुत्र जयलाल बागरी, रवि शंकर (25) पुत्र प्रेमचंद बागरी, रोहित (22 ) पुत्र जगदीश बागरी निवासी अकलेरा, राहुल( 20 ) पुत्र भेरूलाल बागरी निवासी सारोला कलां, रामकृष्ण( 20 ) उर्फ राजू पुत्र प्रेमचंद निवासी हरनावदा शाहजी शामिल है। इस हादसे (Accident) में घायल मनीष (18) पुत्र मोहन लाल निवासी अकलेरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

Tag: #nextindiatimes #Accident #van #rajasthan

RELATED ARTICLE

close button