26.6 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

यूपी में खौफनाक वारदात, कलयुगी बेटे ने पत्थर से कूचकर ले ली मां की जान

सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या (murder) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस (police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें-इटावा में दरोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

रिश्तों को तार-तार कर देने वाला ये पूरा मामला है सोनभद्र (Sonbhadra) के ओबरा स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत का। यहां बिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप रघुवंशी स्टोन क्रेशर प्लांट पर रहकर मजदूरी का कार्य करने वाली वृद्ध महिला की बीती रात हत्या (murder) कर दी गई। उसके कलयुगी बेटे ने सिलबट्टा सिर पर पटककर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस (police) व फॉरेंसिक टीम (forensic team) शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी (drug addict) है। उसका नाम खेदू भुइयां है। आरोपी मां से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था। मां के इनकार करने पर आरोपी ने अपनी मां पाचो देवी उम्र 54 वर्ष की हत्या (murder) कर दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 (dial 112) को सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम (forensic team) ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर थाना प्रभारी देवीवर शुक्ल, क्राइम इंस्पेक्टर माधव सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रही। मृतक के परिजनों ने बताया कि बेटा नशे का आदि था और अक्सर मां के साथ मारपीट करता था। सीओ ओबरा (CO Obra) चारू द्विवेदी ने बताया कि जांच की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Tag: #nextindiatimes #murder #Sonbhadra

RELATED ARTICLE

close button